दो दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

बीहट़ कविवर रामावतार यादव जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. अमरपुर की टीम ने 54-34 अंकों के अंतर से कसहा को हरा कर फाइनल मैच जीत लिया. इसके पूर्व खेले गये सेमीफाइनल में अमरपुर ने विष्णुपुर चांद और कसहा ने जगतपुरा को हरा कर फाइनल में पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:02 PM

बीहट़ कविवर रामावतार यादव जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. अमरपुर की टीम ने 54-34 अंकों के अंतर से कसहा को हरा कर फाइनल मैच जीत लिया. इसके पूर्व खेले गये सेमीफाइनल में अमरपुर ने विष्णुपुर चांद और कसहा ने जगतपुरा को हरा कर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि बरौनी की प्रखंड प्रमुख बबिता देवी, जिला पार्षद संजू देवी, सिमरिया-2 के मुखिया रामानुज सिंह, संजीव भारती सहित अनेक लोग उपस्थित थे. मैच के पूर्व अतिथियों का परिचय खिलाडि़यों से कराया गया. वहीं, आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया.