दून पब्लिक स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन

तसवीर- गणित पर टिप्स देते विशेषज्ञतसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली के तत्वावधान में दून पब्लिक स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया. यह आयोजन 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को संपन्न हुआ. इस मौके पर वैदिक गणित विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सैनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

तसवीर- गणित पर टिप्स देते विशेषज्ञतसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली के तत्वावधान में दून पब्लिक स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया. यह आयोजन 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को संपन्न हुआ. इस मौके पर वैदिक गणित विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सैनिक स्कूल, नालंदा के गणित संकाय के विभागाध्यक्ष एमएस डे ने बच्चों को विस्तार से इस विषय पर टिप्स दिये. 17 दिसंबर को निबंध लेखन, 18 दिसंबर को गणित क्विज, 19 दिसंबर को गणित पर छात्रों और शिक्षकों ने अपना अनुभव प्रकट किया. समारोह का समापन 22 दिसंबर को रामानुजन के तैलचित्र पर स्कूल के प्राचार्य ने माल्यार्पण कर किया. प्राचार्य ने रामानुजन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में हिंदुस्तान का दबदबा गणित के कारण हुआ है. आज छात्रों में गणित के प्रति अभिरुचि कम होती जा रही है. यह भारत के शिक्षा जगत के लिए एक चुनौती है.