कैदी के परिजनों ने प्रतािड़त किये जाने की शिकायत की

बेगूसराय (नगर) : अस्पताल में कैदी वार्ड में सिर्फ एक कैदी मरीज रहने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कैदी भजलू महतो के परिजनों को एडमिट काट कर वापस जेल भेजने की बात कह मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की शिकायत कैदी के परिजनों ने की है . परिजनों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 3:33 AM

बेगूसराय (नगर) : अस्पताल में कैदी वार्ड में सिर्फ एक कैदी मरीज रहने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कैदी भजलू महतो के परिजनों को एडमिट काट कर वापस जेल भेजने की बात कह मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की शिकायत कैदी के परिजनों ने की है . परिजनों ने बताया कि इलाज करवा रहा कैदी मरीज गंभीर बीमारी लकवा से ग्रस्त है शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है तो फिर किस आधार पर चिकित्सक लोग यहां से हटाने की बात कह रहे हैं. जबकि किसी भी व्यक्ति को इलाज कराने व स्वस्थ रहने का संवैधानिक अधिकार है.