महिला मुखिया खुद से अपनी जिम्मेदारियों को निभायें

बौसी बाजार के डीपीआरसी भवन में नवनिर्वाचित महिला मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया

By SHUBHASH BAIDYA | August 7, 2025 8:58 PM

डीपीआरसी भवन में नवनिर्वाचित महिला मुखियाओं को मिला प्रशिक्षण बौसी. बौसी बाजार के डीपीआरसी भवन में नवनिर्वाचित महिला मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 11 प्रखंडों से आईं नवनिर्वाचित महिला मुखिया को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर और बाराहाट प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में जिला डीपीआरसी प्रशिक्षक नूतन प्रिया ने मुखिया को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी दी. उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित भी किया. महिला मुखिया को पंचायत के कार्य स्वयं करने की सलाह दी गयी. वैसे महिला मुखिया जो अपने घर के पुरुषों से क्षेत्र में कार्य करवा रही है उन्हें खुद से क्षेत्र में विकास कार्य के लिए काम करने की सलाह दी गयी. प्रशिक्षक ने बताया कि सरकार महिला को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. ऐसे में महिला मुखिया को पंचायती राज के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना आवश्यक है. विभाग के द्वारा शौचालय, नाली-गली, स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य सहित अन्य विषयों पर चर्चा के साथ-साथ उनको जागरूकता किया. मौके पर मुखिया ममता देवी,नेहा देवी,अंजुला देवी, अमृता देवी के अलावे जीविका महिला ट्रेनर अनिता कुमारी,पंचायती राज कर्मी हिमांशु कुमार, पीरामल फाउंडेशन के पीएल राकेश कुमार,करुणा फेलो कुमारी श्वेता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है