बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

धोरैया थाना क्षेत्र के कदमा व हिरंबी गांव के बीच हादसा

By SHUBHASH BAIDYA | December 4, 2025 9:55 PM

धोरैया. थाना क्षेत्र के कदमा व हिरंबी गांव के बीच सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बोलेरो ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. धक्का मार कर चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. गुरुवार की सुबह मृतक की पहचान 25 वर्षीय सुनील राय पिता सबीर राय ग्राम रिफायतपुर थाना धोरैया के रूप में की गयी. मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त रहने के कारण पहचान होने में विलंब हुआ. भाई राजकुमार ने बताया कि वह महेंद्र साह के थ्रेसर में काम करता था. बुधवार की देर रात वापस घर लौट रहा था. उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी. उसे कोई संतान नहीं है. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थाना के एसआइ संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना को लेकर मृतक की मां मंदो देवी, पत्नी मीरा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. गांव के लोग भी काफी मर्माहत दिखे. प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज वैभव ने बताया कि बोलेरो एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है