नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत, पति ने लगाया आरोप

रेफरल अस्पताल बौंसी का मामला

By SHUBHASH BAIDYA | December 4, 2025 8:24 PM

बौंसी. रेफरल अस्पताल बौंसी में एक बार फिर इलाज में लापरवाही की वजह से नवजात की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद से नवजात के परिजन आक्रोशित हैं और उन्होंने आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी तारिणी यादव के पुत्र निरंजन यादव ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नाम से आवेदन सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि 3 दिसंबर को संध्या करीब 5 बजे अपनी पत्नी ललिता कुमारी को प्रसव के लिए अस्पताल लाया था. यहां पूरी रात मेरी पत्नी प्रसव के दर्द से परेशान रही. इस बीच रात्रि शिफ्ट में तैनात नर्स और ममता के द्वारा इलाज में लापरवाही बढ़ती गयी और उनकी पत्नी पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके कारण गुरुवार की सुबह प्रसव के बाद मृत शिशु का जन्म हुआ. इसके पूर्व तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर ना तो उसकी पत्नी को रेफर किया गया और ना ही कहीं और जाने की सलाह दी गयी. आवेदक ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नवजात ने मां के पेट में ही शौच कर दिया था. इसकी वजह से उसकी मौत हुई है. रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात दो नर्स को लेबर रूम की ड्यूटी से हटाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. इसके साथ ही ममता पर भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है