गायत्री महायज्ञ को लेकर हुआ भूमि पूजन

भयहरण स्थान स्थित तारा मंदिर परिसर में आगामी 13 से 16 दिसंबर तक होगा आयोजन

By SHUBHASH BAIDYA | December 4, 2025 9:25 PM

बांका. शहर के भयहरण स्थान स्थित तारा मंदिर परिसर में आगामी 13 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में कलश पूजन के साथ-साथ गायत्री मंत्र का जाप एवं श्लोक पढ़े गये. भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बांका जिला नगर परिषद अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा एवं समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, गोड्डा, देवघर, दुमका से आये गायत्री परिवार से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुए. भूमि पूजन कार्यक्रम में आये शांतिकुंज हरिद्वार के पंडित सच्चिदानंद तिवारी, पंडित मनोज मिश्रा, अरविंद भारद्वाज, भजन संध्या का भी आयोजन किया है. इसे सुनकर श्रद्धालुगण सराबोर होते रहे. वहीं आयोजनकर्ता के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का भी आयोजन किया गया. मुख्य आयोजनकर्ता डॉ यशवर्धन, समाजसेवी सह मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, मोती लाल बाबा ने बताया कि बांका अंग क्षेत्र के चांदन नदी तट के किनारे पहली बार गायत्री महायज्ञ सह विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इसमें साधु संतों का जमावड़ा लगने वाला है. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2025 को भव्य कलश शोभा यात्रा एवं आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. मौके पर चंद्र भूषण झा, पंकज कुमार, गुड्डू यादव, दीप कुमार दीपू, पूनम कुमारी, छवि प्रसाद मंडल, ब्रह्मदेव भारती, हरि वल्लभ पंडित, बाल कृष्ण चौधरी, रौशन ठाकुर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है