एमओ ने सात दुकानदार पर दर्ज करायी प्राथमिकी
अवैध रूप से दुकान में पेट्रोल एवं घरेलू गैस सिलिंडर का भंडारण व बिक्री करने का आरोप
साहबगंज बाजार में गैस सिलिंडर विस्फोट मामले में कार्रवाई
बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में छह नवंबर की रात चाय दुकान में पेट्रोल एवं गैस सिलिंडर से लगी आग के बाद लगातार कई गैस सिलिंडर के विस्फोट हो गया था. मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत कुमार पंडित ने थाना में बुधवार को लिखित आवेदन देकर साहबगंज बाजार के सात दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अवैध रूप से दुकान में पेट्रोल एवं घरेलू गैस सिलिंडर का भंडारण व बिक्री करने का आरोप लगाया है. इसमें दुकानदार प्रदीप कुमार उर्फ लाल भगत, जीतू दास, मुन्नी देवी, प्रमोद साह, गोपाल साह, गोपाल साह, मुकेश दास, अजय साह के विरुद्ध अवैध रूप से दुकान में पेट्रोल व घरेलू गैस सिलिंडर का भंडारण तथा बिक्री करने का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि घटना की जानकारी थाना के द्वारा मुझे 18 नवंबर को दी गयी. इसके बाद मामले की जांच की गयी तथा थाना पुलिस ने घटनास्थल से जब्त जला हुआ 22 सिलिंडर थाना लाया था. सिलिंडर निशि भारत गैस ग्रामीण वितरक तरैया को जिम्मानामा पर दिया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
