सड़क दुर्घटना में घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत

भेड़ामोड़–पंजवारा मुख्य मार्ग पर बैदाचक के समीप जुगाड़ गाड़ी व ऑटो की भिड़ंत

By GOURAV KASHYAP | December 4, 2025 8:31 PM

पंजवारा. भेड़ामोड़–पंजवारा मुख्य मार्ग पर बैदाचक के समीप बुधवार को जुगाड़ गाड़ी व ऑटो की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुई वृद्धा धरमी देवी (75) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सदर अस्पताल, बांका में देर रात उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पंजवारा थाना क्षेत्र के डुमरकोल की धरमी देवी पति स्व देवान राउत रोज पंजवारा में गृहकार्य करने आती थी. हादसे के वक्त भी वह डुमरकोल स्थित अपने घर से काम पर आ रही थी कि स्टील एंगल लदे जुगाड़ गाड़ी के पलटने से वह उसकी चपेट में आ गयी. परिजनों के अनुसार, मृतका धरमी देवी को चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं. सभी विवाहित हैं और बाहर रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं. हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिशों के बावजूद रात में मृत घोषित कर दिया. वृद्धा की मौत से ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों व जुगाड़ गाड़ी की बेलगाम आवाजाही पर रोक लगाने तथा मार्ग पर नियमित निगरानी की मांग उठायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है