महिलाओं व स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान तेज़ हो गया है. स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक राज के नेतृत्व में कठैल मवि परिसर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गयी

By SHUBHASH BAIDYA | October 15, 2025 8:58 PM

अमरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान तेज़ हो गया है. स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक राज के नेतृत्व में कठैल मवि परिसर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गयी, इसमें जीवन से जुड़ी हर तबके की भागीदारी देखने को मिली. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार वोट है. इससे न केवल देश की दिशा तय होती है, बल्कि विकास की नींव भी मजबूत होती है. प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है. हर वोट की कीमत है, इसलिए छोड़िए सारे बहाने और पहले करें मतदान, रैली में जीविका दीदी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. नारेबाजी और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. कठैल मवि से निकली यह रैली इंग्लिशमोड़, नकसोसा, आजादनगर, राधानगर गांव होते हुए पुन विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान छोड़ो घर के सारे काम, लोकतंत्र के महापर्व में पहले करें मतदान, पहले मतदान, फिर जलपान, एक वोट, एक अधिकार, करें इसका हम सत्कार आदि के स्लोगन गाये गये. बीडीओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना था, जहां अभी भी मतदान प्रतिशत कम रहता है. कहा कि हर वोट एक बदलाव है और हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में और भी गतिविधियों की योजना बनाई गई है, जिससे हर नागरिक को मतदान के महत्व का अहसास हो और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. इस मौके पर जीविका वीपीएम विकास कुमार, शिक्षक राजकिशोर कापरी, अजय कुमार समेत दर्जनों जीविका दीदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है