पंचायत सरकार भवन बनाने के विरोध में आमरण अनशन की चेतावनी
पंचायत सरकार भवन बनाने के विरोध में आमरण अनशन की चेतावनी
फुल्लीडुमर. प्रखंड के फुल्लीडुमर पंचायत में पंचायत सरकार बनाने को लेकर दो गुट आमने – सामने है.इसको लेकर एक गुट ने विरोध में आमरण अनशन के लिए स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिया है. पंचायत सरकार बनाने को लेकर एक गुट ने धावा गांव में भवन बनाने के लिए सीओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है. जबकि दूसरे गुट सुमित यादव, प्रणाम कुमार मंडल, पंसस फुल्लीडुमर पूर्वी आनंद कुमार, पूर्व पंसस योगेंद्र मुर्मू पूर्व मुखिया व सरपंच लड्डू सोरेन सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा उक्त गांव पंचायत सरकार भवन बनाने का विरोध किया जा रहा है.इस मामल में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा एक लिखित आवेदन स्थानीय पदाधिकार सहित डीएम व आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों की दी है.जिसमें पुनः स्थल निरीक्षण की मांग की गयी है.साथ ही मामले में अनशन पर बैठने के लिए आवेदन दिया है.इस सबंध में बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया है कि पंचायत सरकार भवन को लेकर आमरण अनशन देने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
