मंडल कारा में जिला जज ने पढ़ाया मानवाधिकार का पाठ
बुधवार को मंडल कारा बांका में मानवाधिकार के प्रति विधिक जागरुकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बांका. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं बिहार मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को मंडल कारा बांका में मानवाधिकार के प्रति विधिक जागरूकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज सत्यभूषण आर्य ने किया. मौके पर उन्होंने मानवाधिकार से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंदियों के मानवाधिकार का हनन नहीं होना चाहिए. उन्हें हर सुविधा दी जाय जो मानवाधिकार के अधीन हो. उन्होंने मानवाधिकार का विस्तृत पाठ पढ़ाया और इसके प्रति जागरूक रहने की बात कही. कहा कि लोगों को उनके अधिकार की जानकारी मिल सके, इसलिए यह आयोजन किया गया है. हमारे समाज में अलग-अलग नस्ल, रंग, भाषा, धर्म या अन्य विचार के आधार पर लोगों से कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. संंविधान में निहित अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. कहा कि कानून के सामने सभी समान हैं. सभी को सुरक्षा कानून का लाभ पाने का अधिकार है. बंदीगण की समस्याओं को भी सुना गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्रधाधिकार के सचिव, न्यायिक दंडाधिकारी, जेल अधीक्षक आशीष रंजन, डीएसपी अनुपेश नारायण, जेल उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित, मो. कासिफ, अनिरुद्ध पंडित, पैनल अधिवक्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
