पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सुगबुगाहट हुई तेज

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां अचानक तेज हो गयी हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | December 10, 2025 9:09 PM

बौंसी. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां अचानक तेज हो गयी हैं. चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक घोषणा भले ही अभी न की गयी हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनने लगा है. संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रणनीति तैयार करने में जुट गये हैं और मतदाताओं तक पहुंच बनाना शुरू कर दिया है. क्षेत्र के कई ऐसे युवा प्रत्याशियों के द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी उम्मीदवारी को दिखाते हुए कई तरह के पोस्ट डालने का काम आरंभ कर दिया गया है. क्षेत्र के कई पूर्व मुखिया के द्वारा भी अब मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए लुभावने नारे लिखे पोस्टर सोशल मीडिया पर डाले जाने लगे हैं. गांवों में चौपालों और सामाजिक आयोजनों के दौरान स्थानीय मुद्दों पर खुलकर चर्चा हो रही है. ग्रामीणों की प्राथमिकताएं इस बार शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्रित नजर आ रही हैं. कई गांवों में युवा मतदाता भी सक्रिय दिख रहे हैं, जो विकास को चुनावी एजेंडे में सबसे प्रमुख मान रहे हैं. दूसरी ओर, मौजूदा जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. कई स्थानों पर विकास कार्यों की समीक्षा और जनसंपर्क कार्यक्रमों का दौर जारी है. कुछ वार्डों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की कोशिशें भी देखी जा रही हैं, ताकि जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाय. पंचायत स्तर पर इस बार कई नये चेहरों के उतरने की चर्चा है. खासकर महिलाओं और युवाओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई स्थानों पर महिला समूह अपनी संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि युवा संगठन भी अपने प्रतिनिधियों को सामने लाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, चुनावी तारीखों की घोषणा का इंतजार सभी को है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां अब तक आरंभ नहीं हो पायी है. कुल मिलाकर, पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट ने ग्रामीण राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चुनाव की घोषणा नज़दीक आयेगी, यह माहौल और भी गरमाने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है