विभिन्न बैंकों के डेढ़ लाख खातों में जमा है 42.96 करोड़ की बिना दावे की राशि

जिले के विभिन्न बैंकों में डेढ़ लाख करीब खातों में बिना दावे की राशि के रूप में 42.96 करोड़ रुपये वर्षों से पड़े हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | December 10, 2025 9:08 PM

राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर हकदारों को दी जायेगी राशि

बांका. जिले के विभिन्न बैंकों में डेढ़ लाख करीब खातों में बिना दावे की राशि के रूप में 42.96 करोड़ रुपये वर्षों से पड़े हैं. सरकार की ओर से इस राशि को उचित हकदारों को सौंपने की कवायद तेज कर दी गयी है. प्रशासनिक जानकारी के मुताबकि, जिले में 1लाख 47 हजार 20 बैंक खातों में कुल 42.96 करोड़ रुपये की लावारिस राशि के रूप में दर्ज है. भारत सरकार ने वित्तीय समावेशन तथा नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “आपकी पूंजी आपका अधिकार” नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों व अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी लावारिस के रूप में जमा राशि पता लगाना और उसे संबंधित नागरिकों को वापस दिलाने में मदद करना है.

12 दिसंबर को लगेगा कैंप

बैकिंग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शंभू पटेल ने जानकारी दी कि भारत सरकार के निर्देशों के आलोक में 12 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे समाहरणालय सभागार में जिले में इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों एवं दावा सुविधा शिविरों का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रशासनिक समन्वय बढ़ाने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा आम नागरिकों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि लोग अपनी अटकी हुई अथवा लावारिस राशि का समयबद्ध निपटान करा सकें. इस अभियान का उद्देश्य देशभर के नागरिकों को विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी लावारिस जमा राशि का पता लगाने तथा उसे वापस पाने में सहायता प्रदान करना है.

सभी बेंकों के लगेंगे स्टाॅल

इस दौरान सभी बैंक अपने-अपने स्टॉल निर्धारित स्थानों पर स्थापित करेंगे तथा संबंधित कर्मियों सहित उपस्थित रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान का लाभ प्रदान किया जा सके और आयोजन को सफल बनाया जा सके.बांका जिले में विभिन्न बैंकों के कुल एक लाख 47 हजार 20 खातों में 42.96 करोड़ रुपये की लावारिस राशि निहित है. इसे वाजिब हकदारों को वापस दिलाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. अपील है कि इस अभियान का लाभ संबंधित लाभार्थी उठाएं.

शंभू पटेल, बैंकिंग शाखा प्रभारी पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है