पिकअप वैन से 144 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
कटोरिया में मद्य निषेध थाना अध्यक्ष जीवेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
चेकिंग अभियान में शराब के नशे में धुत 18 लोग गिरफ्तार
कटोरिया. कटोरिया में मद्य निषेध थाना अध्यक्ष जीवेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम मेें कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर अबरखा गांव के निकट वाहन चेकिंग के दौरान देवघर से आ रही पिकअप वैन से तलाशी के क्रम में 144 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित वैन को जब्त किया गया. मौके से वैन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों से कुल अठारह लोगों को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज गया. बरमसिया गांव निवासी विकास कुमार दास को दुबारा शराब का सेवन करने पकड़ा गया है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से एक सौ मीटर की दूरी पर झाड़ी में रखा 16 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया.भेलवा में हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार
कटोरिया. सुईया थाना की पुलिस टीम ने भेलवा गांव में शराब का सेवन कर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बड़फेरा गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र प्रदीप यादव को पुलिस ने अवैध शराब का सेवन करने के आरोप में दूसरी बार पकड़कर जेल भेजा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदीप यादव शराब के नशे में धुत्त होकर भेलवा गांव में हो-हंगामा मचा रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर सूचना देकर सुईया पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे मेडिकल जांच के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
