ससुराल वालों पर पुत्र-पुत्री को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप
युवक मुन्ना राम ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने ही ससुराल वालों पर पुत्र और पुत्री को बंधक बनाकर रखकर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़ी खौजरी गांव के युवक मुन्ना राम ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने ही ससुराल वालों पर पुत्र और पुत्री को बंधक बनाकर रखकर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, बड़ी खौजरी गांव के मुन्ना राम पिता स्व. अमीन राम ने गांव में ही वर्ष 2015 में प्रेम प्रसंग में उदय राम की पुत्री अंजली कुमारी से घर से भाग कर शादी कर लिया था. शादी के बाद दो पुत्र और दो पुत्री हुआ. इसी बीच पति-पत्नी में विवाद होने लगा. इसके बाद मुन्ना राम की पत्नी अंजली कुमारी की पिछले वर्ष ही तीन मई 2024 को मौत हो गयी. घटना को लेकर ससुराल वाले ने मुन्ना राम व उसकी मां द्रोपदी देवी पर ही अंजली की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने तीन मई 2024 को यानी घटना के दिन ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना राम और उसकी माता द्रोपदी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद उच्च न्यायालय पटना से जमानत मिलने के बाद मुन्ना राम और उसकी मां द्रोपती देवी जब जेल से रिहा होकर घर पहुंचे तो पता चला कि मुन्ना राम के दो पुत्र और दो पुत्री को उसके ही ससुराल वालों के द्वारा जबरन घर से उठाकर लेकर चला गया है और उसे घर में ही बंधक बनाकर रखता है एवं तरह-तरह से प्रताड़ित करता हैं. इस घटना को देख कर मुन्ना राम बुधवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने दोनों पुत्र और दो पुत्री को ससुराल में बंधक से मुक्त करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी उदय राम ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उन्होंने कहा पुनः डर है कि कहीं पुत्री अंजली की तरह नाती और नतनी की भी हत्या न कर दे. उधर पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
