कटोरिया विधायक ने जन संवाद कार्यक्रम किया आरंभ

विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं.

By SHUBHASH BAIDYA | December 10, 2025 9:23 PM

बौंसी. कटोरिया विधानसभा के निर्वाचित भाजपा विधायक पूरनलाल टुडू के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है. विधायक ने मंगलवार को अपने आवास पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और गांवों से आये लोगों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव विधायक के समक्ष रखे. विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो सरकार द्वारा चलाई जा रहे है विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं. साथ ही क्षेत्र में जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराने का काम करें ताकि विभागीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी देकर उन समस्याओं को दूर कराया जा सके. विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों को गति देने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. जन संवाद के दौरान बिजली, पानी, सड़क, रोजगार तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी उचित मांगों पर जल्द कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है