लोकतंत्र के महापर्व में मतदान हर नागरिक का पहला कर्तव्य
शहर स्थित आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतीक राज के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी पाठशाला आयोजित हुई
अमरपुर. शहर स्थित आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतीक राज के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी पाठशाला आयोजित हुई. इस दौरान बीडीओ ने मौजूद छात्राओं को चुनाव के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का पहला कर्तव्य है. एक वोट से जहां एक अच्छी सरकार चुनी जा सकती है तो वहीं एक वोट से भ्रष्ट राजनेता को सत्ता में आने से रोका जा सकता है. उन्होंने मौजूद छात्राओं से अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को सारे कार्य छोड़ कर चुनाव के दिन पहले मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की. बाद में बीडीओ ने स्कूली छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. विद्यालय परिसर से निकली यह रैली गोला चौंक, बस स्टैंंड, पुरानी चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
