भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 व 17 को

. भारतीय किसान संघ के दक्षिण बिहार प्रांत का प्रथम कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आगामी 16-17 जून को आयोजित होगा

By SHUBHASH BAIDYA | June 12, 2025 9:09 PM

बांका/रजौन.

भारतीय किसान संघ के दक्षिण बिहार प्रांत का प्रथम कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आगामी 16-17 जून को आयोजित होगा. भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री अमरेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष विद्याधर सिंह ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग बनियाचक विजयहाट में आयोजित होगा. इस दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में जिला कार्यकारिणी एवं प्रांत के वैसे कार्यकर्ता जिनका अब तक वर्ग नहीं हुआ है, वे भाग लेंगे. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में बांका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा जिला के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है