एसडीओ ने निर्माणाधीन धर्मराय बीयर चेक डैम का किया निरीक्षण
प्रखंड क्षेत्र की गोरगम्मा पंचायत अंतर्गत रानीकित्ता व धर्मराय गांव के समीप निर्माणाधीन धर्मराय बीयर चेक डैम का शुक्रवार को लघु जल संसाधन विभाग के एसडीओ शिल्पा सोनी ने निरीक्षण किया.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की गोरगम्मा पंचायत अंतर्गत रानीकित्ता व धर्मराय गांव के समीप निर्माणाधीन धर्मराय बीयर चेक डैम का शुक्रवार को लघु जल संसाधन विभाग के एसडीओ शिल्पा सोनी ने निरीक्षण किया. इस दौरान संवेदक निलेश सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर एसडीओ ने कार्य स्थल पर सीमेंट, छर्री, बालू व अन्य सामग्री का बारिकी से जांच की. साथ ही उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से चेक डैम निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ किया. जिसपर ग्रामीणों ने संतोष जनक जवाब देते हुए चेक डैम निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की. विदित हो कि हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत करोड़ों रूपये की लागत से बिलासी नदी के बीचो-बीच चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने बताया कि धर्मराय बीयर चेक डैम राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है. विभाग की मंशा पुरी तरह से पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने की है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने मौजूद संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुरूप ही आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं संवेदक ने बताया कि निर्माण कार्य विभागीय स्वीकृति और तकनीकी निर्देशों के अनुसार ही कराया जा रहा है. उपयोग में लाई जा रही सभी सामग्री मानक के अनुरूप है. उन्होंने मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस योजना को पुरी तरह से टिकाऊ और मजबूत तरीके से बनाया जाएगा. ताकि लंबे समय तक क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके. उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को कार्य में किसी भी तरह की त्रूटि होने पर उन्हें सूचना देने की अपील की. ताकि ससमय त्रूटि को दुर किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
