अगले पांच दिनों तक तापमान में गिरावट की संभावना

जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड से आमजन परेशान है. शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिरने लगता है और रात में ठंड का असर बढ़ जाता है.

By SHUBHASH BAIDYA | December 26, 2025 8:49 PM

बांका. जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड से आमजन परेशान है. शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिरने लगता है और रात में ठंड का असर बढ़ जाता है. हालांकि, शुक्रवार को आसमान साफ रहा, जिससे सुबह होते ही धूप निकलने पर लोगों ने राहत ली. मौसम विज्ञान केंद्र बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के द्वारा जारी आगामी पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 27 से 31 दिसंबर के दौरान आसमान साफ व मौसम शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. कुछ जगहों पर कुहासा छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 18-19 एवं न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकती है. इस दौरान 5-6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने का पूर्वानुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है