बाराहाट बना फास्ट एंड रन का मैदान : पुलिस को चकमा देकर बीच सड़क पर बालू उतार भागे माफिया
क्षेत्र में बालू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें न तो कानून का डर है और न ही वर्दी का खौफ.
बाराहाट. क्षेत्र में बालू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें न तो कानून का डर है और न ही वर्दी का खौफ. ताजा मामला बाराहाट बाजार का है, जहां शुक्रवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और पुलिस के बीच ””चूहे-बिल्ली”” का खेल देखने को मिला. माफियाओं ने पुलिस को सरेआम चकमा देते हुए व्यस्त बाजार के बीचो-बीच बालू अनलोड करते हुए फरार हो गये.
फिल्मी स्टाइल में पीछा, खौफ में राहगीर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अवैध बालू लदा कुल तीन ट्रैक्टर तेज रफ्तार में बाराहाट बाजार की ओर आ रहा था. उसके पीछे पुलिस की जीप सायरन बजाते हुए तेजी से पीछा कर रही थी. बाजार की भीड़भाड़ के बावजूद ड्राइवर ने ट्रैक्टर की रफ्तार कम नहीं की. जब उसे लगा कि पुलिस उसे पकड़ लेगी, तो उसने बीच सड़क पर ही हाइड्रोलिक उठाकर बालू गिराना शुरू कर दिया. ताकि पुलिस की गाड़ी का रास्ता रूक जाये.पुलिस के लिए बाधा बनी बालू, बीच सड़क पर बिछा दिया बालू का अवरोध
बालू माफियाओं का मनोबल ऐसा कि उन्होंने पुलिस को रोकने के लिए सड़क को ही बालू के ढेर में तब्दील कर दिया. जब तक पुलिस कर्मी संभलते और रास्ता साफ करते, तब तक ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर रफूचक्कर हो गया. इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आये. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाजार में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
