शंभुगंज में जी राम जी विधेयक को लेकर पंचायतों में आम सभा
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों के पंचायत भवन में मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गयी.
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों के पंचायत भवन में मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गयी. आम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिश्रण (ग्रामीण) विधेयक के संबंध में विकसित भारत – जी राम जी क्या है, विकसित भारत जी राम जी बिल 20 वर्ष पुराने हो चुके मनरेगा से कैसे अलग हैॽ इस बिल को मनरेगा से क्यों बेहतर माना जा रहा है, नया बिल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे लाभ पहुंचायेगा, नया बिल किसानों को कैसे लाभ पहुंचायेगा, नया बिल मजदूरों को कैसे लाभ पहुंचायेगा, अब मनरेगा को बदलने की जरूरत क्यों पड़ी, मांग आधारित फंडिंग से मानक में बदलाव क्यों किया गया, क्या मानक फंडिंग से 125 दिनों की गारंटी कमजोर होती है सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव नागेन्द्र कुमार, प्रभाकर कुमार भगत, राजीव पांडेय, सुर्यदेव कुमार, श्रवण कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
