अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 26, 2025 9:07 PM

कटोरिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की टीम ने इनारावरण सरकारी धर्मशाला के समीप से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. हालांकि, ट्रैक्टर का चालक पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. कटोरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि इनारावरण के समीप बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध ढंग से डंपिंग की जा रही है. सूचना के सत्यापन के क्रम में उक्त सफलता मिली. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं शुक्रवार को खनन पदाधिकारी अलका कुमारी के नेतृत्व में डंपिंग स्थल पर जमा बालू को जब्त कर थाना लाया गया. इस मामले में बालू माफिया को चिह्नित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है