डीसीएलआर की अध्यक्षता में कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
राजस्व महाअभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन धोरैया में अंचल कर्मी, पंचायती राज विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मी और विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया
धोरैया. राजस्व महाअभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन धोरैया में अंचल कर्मी, पंचायती राज विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मी और विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम डीसीएलआर मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मास्टर ट्रेनर के रूप में डीसीएलआर, राजस्व अधिकारी शंभूगंज पंडित शशिनाथ प्रजापति, राजस्व कर्मी कर्मचारी रजौन मौजूद रहे. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को अभियान से जुड़े डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार, छुटी हुई जमाबंदियो को ऑनलाइन दर्ज करना, उत्तराधिकारी का नामांतरण व बंटवारों का नामांतरण व दाखिल खारिज सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी दी गयी. इस संबंध में सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बार सभी राजस्वकर्मी घर-घर जाकर संबंधित समस्याओं का निष्पादन करेंगे.इस दौरान बीडीओ अरविंद कुमार, आरओ काजल कुमारी,बीपीआरओ अनुपम अनुराग,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभाष कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
