पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू

पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच गुरुवार से प्रारंभ हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:13 PM

धोरैया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाल विकास परियोजना कार्यालय धोरैया के तत्वावधान में पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच गुरुवार से प्रारंभ हुआ. सीडीपीओ रश्मि रमन के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोषण अभियान के बीसी एवं महिला पर्यवेक्षक का द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. सीडीपीओ ने बताया कि छोटे बच्चों के मानसिक, शारीरिक, संज्ञानात्मक विकास एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इस दौरान बताया गया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था उत्प्रेरण के अंतर्गत बच्चों के पोषण संज्ञानात्मक विकास एवं रचनात्मक गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. इसके लिए केंद्र पर खेल-खेल में सीखने. कहानी सुनाने, चित्रों के माध्यम से शिक्षा देने और संतुलित आहार उपलब्ध कराने जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है