चौथे दिन दस, अबतक कुल 43 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को दूसरे फेज में होने वाले विधानसभा आम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल करने व एनआर कटाने की प्रक्रिया जारी है

By SHUBHASH BAIDYA | October 16, 2025 7:22 PM

बांका. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को दूसरे फेज में होने वाले विधानसभा आम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा दाखिल करने व एनआर कटाने की प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को नामांकन के लिए विभिन्न विस से कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन शुल्क की राशि जमा की और नामांकन पत्र की खरीदारी की. जिसमें अमरपुर विस से एनडीए के जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक जयंत राज व निर्दलीय उम्मीदवार नरेश चन्द्र यादवेंदु का नाम शामिल है. बेलहर विस से राष्ट्रीय सनातन पार्टी के उम्मीदवार मनोज महतो, बसपा से जयनारायण दास व निर्दलीय कृष्ण कुमार पंडित एवं कटोरिया विस से निर्दलीय उम्मीदवार सोहम मुर्मू ने एनआर कटाया है. इसके अलावा बांका विस से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम आनंद एवं धोरैया विस से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सुमन पासवान, पीपुल्स पार्टी के बबलू दास व त्रिभुवन प्रसाद के द्वारा एनआर कटाया गया है. अब तक कुल 43 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है