गैर जमानती तीन वारंटी गिरफ्तार

रजौन पुलिस ने गैर जमानती तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया

By SHUBHASH BAIDYA | December 7, 2025 7:58 PM

बांका/रजौन.

रजौन पुलिस ने गैर जमानती तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी सुनील मंडल के अलावे खैरा निवासी नित्यानंद यादव व मिलन कुमार यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित थी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है