बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखों की संपति

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया नकदी समेत लाखों की संपति

By SHUBHASH BAIDYA | April 5, 2025 9:41 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों की किमती सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी अमर देव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भागलपुर में रहते हैं. पांच दिन पुर्व ही वह अपने परिवार के साथ महादेवपुर से भागलपुर गया था. शनिवार को जब वह अपने पैतृक आवास महादेवपुर गांव आया तो देखा कि उनके घर के दरवाजे में लगा ताला टुटा हुआ है तथा कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने घर में रखे गोदरेज का ताला तोड़ कर उनमे रखे एक लाख नकद तथा सोने की जेवरात, कीमती कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गया. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी हुई सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है