धौरेया व बाराहाट प्रखंड में चापाकल मरम्मत के लिए दल हुआ रवाना

हर घर नल जल योजना के अंतर्गत भी पेयजल समस्या की निगरानी की जा रही है.

By SHUBHASH BAIDYA | March 27, 2025 9:03 PM

फोटो 27 बांका 2 चलंत दल को रवाना करते बाराहाट बीडीओ बांका. गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए डीएम के निर्देश पर सभी प्रखंडों में खराब चापाकलों सहित नल जल योजना को दुरूस्त किया जा रहा है. और इसके लिए सभी प्रखंडों में चलंत चापाकल मरम्मती दल को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस कड़ी में गुरुवार को धौरेया व बाराहाट बीडीओ के द्वारा चलंत दल को रवाना किया गया है. यह दल संबंधित प्रखंड में लगातार भ्रमणशील रहेगा. और खराब पड़े चापाकलों की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य करेगा. जिससे आम जनता को जल संकट का सामना न करना पड़े. इसके अलावा हर घर नल जल योजना के अंतर्गत भी पेयजल समस्या की निगरानी की जा रही है. और इसका भी समाधान किया जा रहा है. साथ ही पेयजल की समस्या की सूचना व उसके समाधान के लिए विभागीय टॉल फ्री नं. 18001231121 एवं जिला नियंत्रण कक्ष का 06425- 223001, 223004 जारी किया गया है. जिस नंबर पर संबंधित प्रखंडों के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता को सूचना दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है