नीलगढ़ी निवासी गैर-जमानती वारंटी सुबोध पंजियारा गिरफ्तार

पंजवारा पुलिस ने रविवार को गैर-जमानती वारंटी सुबोध पंजियारा, पिता हाकिम पंजियारा, ग्राम नीलगढ़ी निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया.

By GOURAV KASHYAP | December 7, 2025 6:52 PM

पंजवारा.

पंजवारा पुलिस ने रविवार को गैर-जमानती वारंटी सुबोध पंजियारा, पिता हाकिम पंजियारा, ग्राम नीलगढ़ी निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सुबोध पंजियारा लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस दल ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि वारंटी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है