पुलिस की दबिश से फरार दो अभियुक्तों ने कोर्ट में किया सरेंडर

फुल्लीडुमर पुलिस की दबिश के कारण फरार दो अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया

By DHIRAJ KUMAR | December 8, 2025 12:22 AM

फुल्लीडुमर

. फुल्लीडुमर पुलिस की दबिश के कारण फरार दो अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव निवासी सिंटू कुमार व ब्रजेश कुमार पिता दयानंद पंजियारा के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज है. जिसमें दोनों फरार चल रहे थे. इसी बीच बांका न्यायालय के आदेश पर उक्त अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया गया था. पुलिस की लगातार दबिश के कारण गत पांच सितंबर को बांका न्यायालय में दोनों अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है