कटोरिया, आनंदपुर व जयपुर से पांच वारंटी गिरफ्तार

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान में कटोरिया, आनंदपुर व जयपुर थाना क्षेत्र से कुल पांच वारंटी गिरफ्तार हुए हैं

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 7, 2025 6:51 PM

कटोरिया/जयपुर. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान में कटोरिया, आनंदपुर व जयपुर थाना क्षेत्र से कुल पांच वारंटी गिरफ्तार हुए हैं. जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया. कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में सिझुआ गांव से गेनो यादव का पुत्र शिवनारायण यादव व सुपाहा गांव से स्व शालीग्राम यादव का पुत्र पप्पू यादव गिरफ्तार हुआ है. आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से कटसकरा गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया. जिसमें नरेश यादव का पुत्र सुनील कुमार व दीपनारायण यादव का पुत्र रोहित यादव शामिल है. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान में मल्होरीचक गांव से एक वारंटी अर्जुन यादव पिता चुडकु यादव को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है