ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी

अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में लक्षमिनियां पुल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये

By SHUBHASH BAIDYA | December 7, 2025 6:26 PM

अमरपुर.

अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में लक्षमिनियां पुल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी छोटी जानकीपुर गांव निवासी वीसु कुमार व मनीष कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉ. अमीत कुमार शर्मा ने किया. जख्मी मनीष कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने दोस्त के साथ भागलपुर से बाइक लेकर अपने गांव जानकीपुर आ रहा था. तभी लक्षमिनियां पुल के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है