तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो वर्षीय मासूम ऋतु कुमारी की मौत गत शनिवार को हो गयी

बांका/रजौन.

रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो वर्षीय मासूम ऋतु कुमारी की मौत गत शनिवार को हो गयी. मृतका बच्ची सुमन कुमार यादव की पुत्री थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऋतु अपने घर के बगल में अपनी बहनों के साथ खेल रही थी. इस दौरान तालाब में वह जा गिरी. अन्य बहनें जब उसकी तलाश करने लगी और वह नहीं मिली, तब बच्चे घबरा गये और घर जाकर मामले की जानकारी दी. करीब एक घंटे बाद उक्त मासूम बच्ची को तालाब में पाया गया. आनन-फानन में पिता सुमन सहित अन्य घर वाले उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद माता-पिता सहित अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. ऋतु अपने तीन बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHUBHASH BAIDYA

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >