profilePicture

अमरपुर नपं के हड़ताली सफाई कर्मियों ने डीएम को दिया आवेदन, न्याय की मांग

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले अमरपुर नगर पंचायत के हड़ताली सफाई कर्मियाें ने मंगलवार काे जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगाें का एक आवेदन दिया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 27, 2025 6:54 PM
an image

बांका. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले अमरपुर नगर पंचायत के हड़ताली सफाई कर्मियाें ने मंगलवार काे जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगाें का एक आवेदन दिया. आवेदन में सफाई कर्मियों ने कहा कि ईपीएफ राशि का भुगतान व मजदूरी वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों की समस्याओं का अब तक समाधान नहीं हो पाया है. पहले के सफाई संवेदक के द्वारा मजदूरों का ईपीएफ 87 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. फिलहाल ईपीएफ काट कर 310 रुपये मजदूरी मिलती है, जबकि वर्तमान में सरकारी दर ईपीएफ काट कर 424 रुपये है. नगर प्रशासन पुराने दर पर ही सफाई कार्य करने का दबाव बनाते हैं. अन्यथा काम पर से भगा देने की धमकी देते हैं. आगे बताया कि विगत दिनों डीआरडीए कार्यपालक अधिकारी आये थे, लेकिन उनके द्वारा संतोषजनक फैसला नहीं किया गया. फिलहाल जेसीबी व बाहरी मजदूरों के द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर जनप्रतिनिधि व संवेदक के मुंशी गोली मार देने की धमकी देते हैं. सफाई कर्मियों ने डीएम से मामले में उचित न्याय की मांग की है. उधर सफाई कर्मियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, तक तब हड़ताल जारी रहेगा. आवेदन में इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कापरी, सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार दास, प्रखंड इंटक अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, सीताराम मेहतर, भुवनेश्वर दास, राजू कुमार, राजा कुमार, लक्ष्मण मेहतर, दिनेश डोम, दिलीप डोम, कृष्णा मेहतर, पवन कुमार सहित दर्जनों सफाई कर्मियों के हस्ताक्षर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version