स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य में विलंब पर भड़के पूर्व उप मुख्यमंत्री

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जिला अतिथि भवन में नगर निगम के नगर आयुक्त, एसडीओ, विद्युत कार्यपालक अभियंता, बुडको के परियोजना निदेशक, सहायक अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिया.

By RAJKISHOR K | May 27, 2025 6:55 PM

परियोजना निदेशक को लगायी फटकार, कहा महमूद चौक तक के ड्रेनेज निर्माण को तय अवधि में पूर्ण करें कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जिला अतिथि भवन में नगर निगम के नगर आयुक्त, एसडीओ, विद्युत कार्यपालक अभियंता, बुडको के परियोजना निदेशक, सहायक अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिया. स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के कार्य में हो रहे विलंब पर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने परियोजना निदेशक को फटकार लगायी. उन्होंने महमुद चौक तक के ड्रेनेज निर्माण को तय अवधि में पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. जिससे ड्रेनेज निर्माण कार्य निर्बाध गति से चल सके. उन्होंने अतिक्रमण के कारण ड्रेनेज निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को दूर करने के लिए नगर आयुक्त व एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिये. नगर के वार्ड 10 शिवाजी नगर में हाई वोल्टेज विद्युत तार को भी हटाने के लिए उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. क्योंकि इसके कारण शिवाजी नगर के नागरिकों को कई प्रकार की कठिनाई हो रही है. भवन निर्माण के साथ-साथ जान माल का खतरा भी हमेशा बना रहता है. इसके साथ ही शहर में अवशेष बचे बांस-बल्ला के द्वारा की जा रही विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द समाप्त कर विद्युत पोल व कवर तार द्वारा विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया. कुछ दिनों पूर्व टाउन 2 के विद्युत उपभोक्ताओं को मनिहारी फीडर से जोड़ दिया गया था. जिसे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पुनः टाउन फीडर में जोड़ने का निर्देश दिया. क्योंकि टाउन 2 फीडर के उपभोक्ता लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत कर रहे थे. उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को इसका स्थाई तौर पर समाधान करने को कहा. इसके लिए 5 एमभीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर औद्योगिक पावर सब स्टेशन दुर्गास्थान में स्थापित किया जायेगा. इस अवसर पर नगर के कई शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा जिस पर आवश्यक निर्देश दिये गये. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा निर्मित सभी नालों की उगाही भी जल्द से जल्द करने को कहा. जिससे वर्षा जल का त्वरित निकासी संभव हो सके. इस अवसर पर निगम पार्षद प्रमोद महतो, बिट्टू घोष, सत्यम कुमार, मनोज राय, पप्पू पासवान, मनोज सरकार, गोपाल खुरानिया, लक्ष्मण साह आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है