अढ़ैया मेला में उमड़ रहा मिथिलांचल के शिवभक्तों का रेला

सुल्तानगंज से बाबाधाम की डगर पर अढ़ैया मेला में मिथिलांचल के शिवभक्तों का रेला उमड़ रहा है.

बसंत पंचमी पर बाबाधाम में बाबा के तिलकोत्सव में भाग लेंगे श्रद्धालु

कटोरिया. सुल्तानगंज से बाबाधाम की डगर पर अढ़ैया मेला में मिथिलांचल के शिवभक्तों का रेला उमड़ रहा है. कांवरिया पथ का चप्पा-चप्पा महिला-पुरूष शिवभक्तों से गुलजार हो चुका है. इस दौरान कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालु ‘बोल-बम’ की जगह ‘जय-शिव’ व ‘हर-शिव’ का जयकारा लगाते भारी-भरकम मोटे-मोटे बांस का विशेष आकर्षक कांवर लिए पांव पैदल यात्रा कर रहे हैं. सुल्तानगंज से बाबाधाम की लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा को श्रद्धालु मात्र ढाई दिनों में ही तय कर लेते हैं. जिस कारण इस मेला को अढ़ैया मेला के नाम से जाना जाता है. मिथिलांचल के अधिकांश कांवरिये धर्मशालाओं की बजाय खुले आसमान के नीचे खुले मैदान में डेरा डालकर भजन-भक्ति करते हुए ठहरते हैं. फिर स्नान, ध्यान व आरती के उपरांत आगे की यात्रा शुरू करते हैं. सभी श्रद्धालु जलार्पण के उपरांत आगामी 23 जनवरी को बाबाधाम में आयोजित होने वाले महादेव के शुभ तिलकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. अढ़ैया मेला को लेकर संपूर्ण कांवरिया पथ में जगह-जगह फल, सब्जी, दही, चूडा, रसगुल्ला, पनीर, चाय, नाश्ता, पूजन सामग्री आदि की अस्थाई दुकानें सज चुकी है. अपार उत्साह, उमंग व आस्था से ओत-प्रोत श्रद्धालु महादेव की भक्ति में लीन होकर अपने कदमों को बाबा नगरी देवघर की ओर बढ़ा रहे हैं. कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि महाशिवरात्रि से पहले बसंत पंचमी पर महादेव का तिलक करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. चूंकि माता पार्वती को मिथिलांचल की बेटी का दर्जा दिया गया है. इसलिए महादेव के तिलकोत्सव में पूरी आस्था के साथ मिथिलांचल वासी काफी संख्या में बाबा दरबार पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >