शंभुगंज में मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ नीतीश कुमार व सीओ जुगनू रानी द्वारा अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कई बूथ का न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गया.
शंभुगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ नीतीश कुमार व सीओ जुगनू रानी द्वारा अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कई बूथ का न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गया. इसी क्रम में बीडीओ व सीओ द्वारा बूथ संख्या 105 पुस्तकालय भवन पकरिया, बूथ संख्या 165, 166 मध्य विद्यालय नरौन, बूथ संख्या 111 पंचायत भवन विष्णुपुर, बूथ संख्या 162, 163 मध्य विद्यालय करंजा, बूथ संख्या 110 प्राथमिक विद्यालय नारायण सहित अन्य कई बूथ का भौतिक सत्यापन करते हुए बूथ पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रेप सहित अन्य सुविधाओं का सत्यापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
