बाइक व टोटो की आमने-सामने की टक्कर में यात्री जख्मी, रेफर

बाइक व टोटो की आमने-सामने की टक्कर में यात्री जख्मी, रेफर

By SHUBHASH BAIDYA | May 15, 2025 10:27 PM

अमरपुर. अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रतनगंज गांव के समीप बाइक व टोटो की टक्कर में टोटो सवार एक यात्री जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल से घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी धौरैया थाना क्षेत्र के कोतरा गांव निवासी प्रेम कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि वह अमरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव अपने फुफा गुरूदेव मंडल के घर रहता है. गुरुवार को वह अमरपुर से टोटो पर सवार होकर भागलपुर जा रहा था. तभी रतनगंज गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर टोटो में धक्का मार दिया. चिकित्सक ने बताया कि घटना में जख्मी का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है