46 हजार रुपये की छिनतई कर अपराधी फरार, प्राथमिकी दर्ज

बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलारू बांध के समीप पिस्तौल दिखा की छिनतई

By SHUBHASH BAIDYA | December 18, 2025 8:28 PM

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलारू बांध के समीप पिस्तौल दिखा छिनतई का मामला सामने आया है. जहां ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार अज्ञात दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से 46,000 रुपये छीन लिये. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मामले में पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी सुभान अंसारी के पुत्र हिदा अंसारी ने बौंसी थाने में कांड संख्या 334 /25 दर्ज कराया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ ही अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि शाम 6 बजे अपनी कॉस्मेटिक दुकान बंद दुकानदारी का 46000 रुपये लेकर मोटरसाइकिल से अपना घर जा रहे थे. तभी महाराणा से आगे दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने रोक कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इसके बाद पिस्टल दिखा कर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने मोटरसाइकिल की चाबी भी छीन ली. थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि मामले मेंकेस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है