बगैर एनओसी के नगर पंचायत में हो रहा कार्य, शिकायत के बाद लगी रोक
किसी भी निर्माण, विकास या मरम्मत कार्य को शुरू करने से पहले संबंधित विभागों से एनओसी लेना अनिवार्य
बौंसी. नगर पंचायत क्षेत्र में बिना एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के कार्य कराये जाने का मामला सामने आया है. नियमों के अनुसार, किसी भी निर्माण, विकास या मरम्मत कार्य को शुरू करने से पहले संबंधित विभागों से एनओसी लेना अनिवार्य होता है, लेकिन यहां इस प्रक्रिया को नजरअंदाज कर कार्य कराया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे कुछ कार्यों में न तो विभागीय अनुमति ली गयी है और न ही संबंधित एजेंसियों से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त की गयी है. इससे न केवल नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि भविष्य में कानूनी अड़चनें भी उत्पन्न हो सकती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना एनओसी के कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मालूम हो की नगर पंचायत क्षेत्र में विज्ञापन बोर्ड लगाने और यात्री शेड का निर्माण कार्य बगैर एनओसी लिये ही कराया जा रहा था. अख़बार में खबर छपने के विज्ञापन बोर्ड लगाने के कार्य पर रोक लग गयी है.
संवेदक ने सीओ व नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन
यात्री शेड निर्माण पर रोक लगाने के लिए मंदार पर्यटन की संवेदक पूजा अग्रवाल ने सीओ और नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मंदार में पार्किग के लिए स्थान चिह्नित है, जिसपर पर्यटकों द्वारा गाड़ी पार्क की जाती है और इससे यहां पर्यटकों को सुविधा प्रदान की जाती है और यहीं के राजस्व को मेरे द्वारा पर्यटन विभाग को दिया जाता है. चिन्हित स्थान पर पहले से ही दो यात्री शेड का निर्माण किया हुआ है और अब नगर पंचायत द्वारा भी यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है, जो पूरी तरह पर्यटकों की समस्या को बढ़ायेगा. यात्री शेड की जरूरत श्मशान के नजदीक है. वहां लोगों को बैठने में काफी समस्या होती है. मेला मैदान पर भी यात्री शेड का निर्माण हो रहा था. शिकायत मिलने पर सीओ के द्वारा रोक लगा दी गयी है, लेकिन अगर योजनाओं की जांच की जाये, तो बगैर एनओसी लिये ही कई कार्य पूर्व में किये गये हैं. इसके साथ में अभी कई पर कार्य चल रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और बिना एनओसी कराये जा रहे कार्यों पर क्या कार्रवाई की जाती है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नियमों के अनुसार जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी. ऐसे में नियमों की अनदेखी कर कार्य कराना जनता के धन के दुरुपयोग के समान है.
कहते हैं सीओ
इस मामले में सीओ कुमार रवि ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
