पाइपलाइन में लीकेज, दो माह से सड़क पर बह रहा पानी

हादसे की बनी रहती है आशंका

By GOURAV KASHYAP | December 18, 2025 7:41 PM

पंजवारा. पंजवारा पंचायत के वार्ड संख्या छह में रामभोरसी भगत ठाकुरबाड़ी के सामने दो माह से पीएचईडी के पाइपलाइन में लीकेज के कारण लगातार पानी सड़क पर बह रहा है. इससे स्थानीय बाजारवासियों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, संबंधित विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक लीकेज की मरम्मत नहीं करायी गयी, जिससे स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. सड़क पर बहते पानी के कारण कीचड़ और फिसलन की स्थिति बनी रहती है.दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है. सबसे गंभीर बात यह है कि इसी गली से मिडिल स्कूल और हाई स्कूल जाने का मुख्य रास्ता है. रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राओं को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, जिन्हें गंदे पानी और फिसलन के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाजारवासियों ने बताया कि लगातार पानी बहने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है और आसपास दुर्गंध फैलने लगी है. लोगों ने पीएचईडी और स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है. वहीं इस संबंध में बीडीओ गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है