पाठकी गांव में पावर ग्रिड निर्माण को मिली रफ्तार, रास्ते की जमीन देने पर रैयतों ने जतायी सहमति
भू-अर्जन पदाधिकारी ने पत्र प्रेषित कर दी जानकारी
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाठकी गांव में प्रस्तावित पावर ग्रिड के निर्माण कार्य को लेकर सकारात्मक पहल सामने आयी है. पावर ग्रिड तक आवाजाही के लिए आवश्यक रास्ते के निर्माण के लिए गांव के कुछ रैयतों ने जमीन उपलब्ध कराने पर सहमति जतायी है. इस संबंध में भू-अर्जन पदाधिकारी ने पत्र प्रेषित कर आवश्यक जानकारी दी है. पत्र में रैयतों की सूची में अमरपुर व शंभुगंज प्रखंड के किसान शामिल हैं. इसमें 4.25 डिसमिल जमीन है. रैयतों ने स्वेच्छा से अपनी जमीन पावर ग्रिड तक आने-जाने के मार्ग के रूप में देने की बात कही है. भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित रैयतों की सहमति के आधार पर आगे की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जाएगी. स्थानीय स्तर पर रैयतों की इस सहमति को पावर ग्रिड परियोजना के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है. इससे निर्माण कार्य में आ रही बाधा दूर होने की उम्मीद है. ग्रामीणों का कहना है कि पावर ग्रिड के निर्माण से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ होगी और विकास को नयी गति मिलेगी. ज्ञात हो कि पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज के प्रयास से अमरपुर को बिजली का हब बनाने को लेकर सरकार के कैबिनेट में मंजूरी दिलाने का काम किया. अब यह कार्य यहां प्रारंभ होता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
