गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
बौंसी प्रखंड क्षेत्र के सीएनडी खेल मैदान में परिसर में आयोजन
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के सीएनडी खेल मैदान में परिसर में गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. इसी क्रम में गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर हाथों में धर्मध्वज लिये गायत्री मंत्र के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण करते खेल मैदान से निकालकर ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर परिसर पहुंचे. वहां से जल भरकर राम दरबार के साथ शिव-पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकियों के साथ खेल मैदान परिसर स्थित यज्ञशाला पहुंचे. नगर भ्रमण के दौरान यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. अपराह्न में कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया. संध्या में युग संगीत एवं प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किये गये. हवन यज्ञ के लिए कुल 51 हवन कुंड तैयार किये गये है. इसमें सपरिवार हवन यज्ञ अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बताया गया कि आगामी 21 दिसंबर तक कार्यक्रम चलता रहेगा. आयोजकों ने बताया कि गायत्री महायज्ञ का उद्देश्य समाज में सद्भाव, नैतिक मूल्यों का प्रसार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है. शोभायात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
