चांदन सुपर जाएंट्स की टीम ने दो मैचों में दर्ज की जीत
चांदन चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जारी
चांदन. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान पर आयोजित हो रहे चांदन चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों में गुरुवार को दो मैच खेले गये. दोनों मैचों में चांदन सुपर जाएंट्स की टीम ने जीत दर्ज की. पहले मैच में चांदन सुपर जाएंट्स की टीम ने वैष्णो ट्रेडर्स की टीम को 32 रनों से व दूसरे मैच में चांदन सुपर किंग्स की टीम को 32 रनों से पराजित कर दिया. पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर जाएंट्स की टीम ने 13.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये. इसमें आर्यन ने 29 गेंद पर 50 रन व सोहित ने 17 गेंद पर 22 रन बनाेय. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैष्णो ट्रेडर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी. इसमें मोहित ने 20 गेंद पर 38 रन व नेपाल ने 22 गेंद पर 16 रन बनाये, दूसरे मैच भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन सुपर जाएंट्स की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये. इसमें आर्यन ने एक बार फिर से 7 छक्के व 2 चौके की मदद से 28 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली. वहीं भवेश ने 25 गेंद पर 44 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदन सुपर किंग्स की टीम 14 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. चांदन सुपर किंग्स की ओर से लोकेश ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 41 रन व गौरव वर्मा ने 16 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली. दोनों मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले आर्यन को पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
