सड़क निर्माण, पेयजल व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर

जीपीडीपी 2026-27 के तहत शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में द्वितीय एवं तृतीय चरण की ग्राम सभा का आयोजन हुआ.

पंचायती राज विभाग की जीपीडीपी 2026-27 योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन

कटोरिया. पंचायत राज विभाग के सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी 2026-27 के तहत शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में द्वितीय एवं तृतीय चरण की ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इस क्रम में बड़वासिनी, डोमसरनी, दामोदरा व हड़हार ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने काफी संख्या में उपस्थिति दर्ज की. ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें अपने गांव के विकास कार्यों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया. अधिकारियों ने ग्राम पंचायत स्तर पर तय कार्यों की समीक्षा की, फिर आगामी योजनाओं पर चर्चा की. बड़वासिनी पंचायत की ग्रामसभा में मुखिया अमलेश कुमार व पंचायत सचिव सरोज कुमार ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना. ग्रामसभा में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, पेयजल योजना व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. डोमसरनी व दामोदरा में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा कृषि सुधार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं हड़हार पंचायत की ग्रामसभा में ग्रामीणों ने ग्रामीण सड़क, पंचायत भवन व जल संसाधनों की व्यवस्था पर प्रस्ताव दर्ज कराया. ग्राम सभा में ग्रामीणों की बेहतर भागीदारी रही. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि त्रिभुवन कुमार टुनटुन, वार्ड सदस्य अंशु कुमार सिंह, त्रिलोकी यादव, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >