आवास योजना की सूची में एक भी योग्य लाभुक छुटे न, रखें ख्याल

आवास योजना की सूची में एक भी योग्य लाभुक छुटे न, रखें ख्याल

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 6:37 PM

धोरैया. ट्रायसम भवन धोरैया में शनिवार को बीडबलुओ मोहिता कुमारी की अध्यक्षता में धोरैया व रजौन प्रखंड के सभी विकास मित्रों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को लेकर चर्चा की गयी. निर्देश दिया गया कि एससी-एसटी समुदाय के योग्य लाभुकों का नाम सूची में जोड़ना है. इसको लेकर सर्वेयर से आपसी सामंजस्य बनाकर सूची में नाम जुड़वाने की बात कही गयी. एक भी परिवार नहीं छूटे, इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि सभी विकास मित्र अपने क्षेत्र अंतर्गत जिन महादलित परिवारों का जॉब कार्ड नहीं बना है, उनका जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लें. बताया गया कि विभागीय निर्देश के अनुसार 18 फरवरी से 28 फरवरी तक कैंप मोड में महादलित परिवारों का आवास सूची में नाम जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का काम करना है. मौके पर विकास मित्र राजाराम दास, प्रकाश रजक, बनवारी हरिजन, घनश्याम दास सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है