शंभुगंज में जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देश पर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत बैदपुर पंचायत के बैदपुर गांव के बूथ संख्या 120, 121 एवं 122 सहित अन्य पंचायतों में बुधवार को जीविका ग्राम संगठन के जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली बीपीएम राजीव राय के नेतृत्व में निकाली गयी.
शंभुगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देश पर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत बैदपुर पंचायत के बैदपुर गांव के बूथ संख्या 120, 121 एवं 122 सहित अन्य पंचायतों में बुधवार को जीविका ग्राम संगठन के जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली बीपीएम राजीव राय के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली के दौरान दीदियों ने ग्रामीणों को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा मतदान के महत्व से अवगत कराया. वहीं जीविका दीदियों द्वारा बैनर एवं स्लोगन जैसे “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी” तथा “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम, चाहे नर हो नारी, मतदान हैं सबकी जिम्मेवारी, न जात पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे, न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से सहित अन्य स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
