जदयू ने सुन्नी औकाफ कमेटी के पदाधिकारी को किया सम्मानित

जदयू ने सुन्नी औकाफ कमेटी के पदाधिकारी को किया सम्मानित

By SHUBHASH BAIDYA | June 24, 2025 6:34 PM

बांका. जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान नव गठित सुन्नी औकाफ कमिटी बांका के अध्यक्ष जफर आलम सहित अन्य सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष ने सम्मानित किया. जफर आलम ने बताया कि कमिटी आपसी सद्भाव के साथ समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए काम करेगी. कमिटी के लिए निर्धारित कार्य व सभी दायित्वों को समय पर पूरा किया जायेगा. कमिटी की ओर पार्टी जिलाध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. नयी जिम्मेदारी के लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया. मौके पर कमिटी के सचिव इमदाद अंसारी, नवाब अंसारी सहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है